Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना व सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में स्वच्छता पर्यवेक्षक को किया गया चयन मुक्त

सुपौल। वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के क्रियान्वयन में अभिरूचि नहीं लेने के कारण प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक कुंदन कुमार को चयन मुक्त कर दिया गया। जानकारी अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण में अभिरूचि नहीं लेने के कारण प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक कुंदन कुमार से प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया। प्रतापगंज के बीडीओ द्वारा अपने पत्रांक 768 दिनांक 19 सितंबर 2023 एवं पत्रांक 833 दिनांक 28 अक्टूबर 2023 द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधित क्रियाकलाप यथा उपयोगिता शुल्क संग्रहण, खाद बनाने की प्रक्रिया, प्लास्टिक अपशिष्ट को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में भेजने आदि में अभिरूचि नहीं लेने के कारण स्पष्टीकरण पृच्छा की गई। पुनः बीडीओ द्वारा अपने पत्रांक 878 दिनांक 22 नवंबर 2023 से प्रतिवेदित किया गया है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री कुमार द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी कार्य में अभिरूचि नहीं ली जा रही है और नहीं उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किया गया है। श्री कुमार प्रखंड स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में भी ज्यादातर अनुपस्थित रहते हैं। साथ ही बीडीओ ने श्री कुमार द्वारा आदेश की अवहेलना एवं सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण कार्य मुक्त करने हेतु अनुशंसा के साथ संसूचित किया गया है। उक्त आलोक में स्वच्छता पर्यवेक्षक कुंदन कुमार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों में अभिरूचि नहीं लेने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने तथा सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण चयन रद्द करते हुए कार्य मुक्त किया गया। साथ ही प्रतापगंज बीडीओ को आदेश दिया गया कि भवानीपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को अवगत कराते हुए नये सिरे से विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं