सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर-8 में सोमवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत वातावरण में किया गया। कथा प्रारंभ से पूर्व राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।
कलश यात्रा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आरंभ हुई, जो एनएच-27, जेपी चौक और एनएच-106 होते हुए एफसीआई गोदाम के समीप स्थित कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा के दौरान “जय श्रीराम” और “सीताराम” के जयघोष से पूरा नगर भक्तिरस में सराबोर हो गया।
कथा समिति के सदस्य सचिन पंसारी ने बताया कि श्रीराम कथा का आयोजन 10 से 18 नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान पूज्य संत शिरोमणि श्री मुरलीधर जी महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्रीराम कथा, प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक किया जाएगा।
आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विशेष रूप से तैयार किया गया जर्मन पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं की बड़ी संख्या देखने को मिली, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर गोविंद पंसारी, नीरज पंसारी, सोनू पंसारी, गोपाल पंसारी, प्रणव जायसवाल, हर्ष पंसारी, मनीष भगत, विनीता देवी, संत अमरजीत, रिंकू भगत, घनश्याम गुप्ता, घनश्याम पांडे, राजीव चौधरी, प्रमोद साह, चंदू दास, अकरम राजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं