सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) देवी प्रसाद कर्णम ने की।
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिनव भारती, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतापगंज अमरेश कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार मीनू समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों और भूमिकाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें तथा पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं तथा क्षेत्र में प्रभावशाली संचार प्रणाली बनाए रखें ताकि किसी भी घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुँच सके।
अंत में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूरी मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

कोई टिप्पणी नहीं