सुपौल। 14 नवम्बर 2025 को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की EVM मतगणना बीएसएस कॉलेज, सुपौल में सुबह से शुरू की जाएगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) इंद्रवीर कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने गुरुवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतगणना कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ ने बताया कि बीएसएस कॉलेज के आसपास मतगणना दिवस पर भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए डिग्री कॉलेज से बीएसएस कॉलेज होते हुए लोहिया चौक तक के मार्ग को आम लोगों के लिए अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे मतगणना के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि सामान्य आवागमन में कोई बाधा न हो। मतगणना कर्मियों, पदाधिकारियों एवं अधिकृत अभिकर्ताओं के लिए आईटीआई मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां वाहन पार्क कर, नियुक्ति पत्र दिखाते हुए बीएसएस कॉलेज के द्वार से मतगणना स्थल में प्रवेश किया जा सकेगा।
सुरक्षा दृष्टिकोण से मतगणना स्थल एवं उसके आसपास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू की गई है। किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अनावश्यक जमावड़े की अनुमति नहीं दी जाएगी। विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बलों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर तथा अतिरिक्त बल के जवान भी उपस्थित थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना के दिन सुरक्षा और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं