Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एकीकृत जांच चौकी जोगबनी मे सांसद व विधायक ने ऑनलाइन कार्गो संचालन तथा आप्रवासन कार्यालय का उद्घाटन

  • दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध और होगा प्रगाढ़: सांसद
जोगबनी। एकीकृत जांच चौकी जोगबनी में परिसर में शुक्रवार को ऑनलाइन कार्गो संचालन एवं आप्रवासन कार्यालय का उद्घाटन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह व फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आईसीपी प्रबंध रत्नाकर यादव, एसएसबी 56 वी बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम, नेपाल कस्टम प्रमुख ज्ञनेंद्र सिंह ढकाल, नेपाल भंसार प्रमुख श्री सुब्बा जोगबनी कस्टम के एसी सहित अन्य की उपस्थिति रही । दोनों कार्यालयों के उद्घाटन के बाद अतिथियों सभी संबोधित किया अपने संबोधन में सांसद ने आयोजन कार्यक्रम मे मौजूद आईसीपी प्रबंध रत्नाकर यादव कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी नेपाल से बेटी रोटी का संबंध है इस कार्यालयों के खुलने से यह रिश्ता और मजबूत बनेगी । चूकि हमारी सरकार ने जोगबनी सहित अररिया जिला को विकसित जिला बनाने का काम किया है और करते रहेंगे । उन्होंने आईसीपी से आमजन का भी आने जाने का व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा । यहां आप्रवासन कार्यालय के होने से तीसरी देश लोगों अपनी पस्पोर्ट विजा सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में आसानी होगी । साथ ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी । उन्होंने कहा कि बीते माह बथनाहा- विराट नगर रेल लाइन पर मालवाहक ट्रेन के आवागमन का उद्घाटन किया गया था । बहुत जल्द जोगबनी मे पीट लाईन का निर्माण भी होगा जहां देश के कई जगहों नगरो महानगरों के लिए अधिक ट्रेनों की सुविधा होगी । जिसे नेपाल के लोग सिधे हमारे देश के महानगरों शहरों मे जाने आने के लिए सहोलियत होगी। 

    
 कार्यक्रम में ये सब थे मौजूद 
कार्यक्रम मे सांसद व विधायक के अलावे लैंडपोर्ट मैनेजर रत्नाकर यादव, एसएसबी कामांडेंट सुरेन्द्र विक्रम, जोगबनी कस्टम के सहायक आयुक्त, नेपाल कस्टम के ज्ञनेंद्र सिंह ढकाल, भंसार प्रमुख श्री सुब्बा, के साथ साथ भाजपा के मनोज झा, रानंदन यादव , कुंदन पोद्दार , निता सिंहा मिस्टी सिंहा ,पवन सिंह, पवन यादव , अरविंद साह सहित अन्य लोगों व एसएसबी जवानों की उपस्थिति रही ।  
   
 विधायक ने आईसीपी में किया वृक्षारोपण
कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय विधायक मंचन केसरी के साथ साथ एसएसबी कमांडेंट , लैंडपोर्ट मैनेजर ने संयुक्त रूप से आईसीपी परिसर में वृक्षारोपण किया इस दौरान उन्होंने आम व अमरूद के पेड़ लगाए । 
   
आईसीपी में सारे कार्य होंगे ऑनलाइन : मैनेजर
एलपीआइ के मैनेजर रत्नाकर यादव ने आईसीपी में होने वाले नए बदलावों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आईसीपी में सारे कार्य ऑनलाइन होंगे। जिसके तहत वाहनों की इंट्री ऑनलाइन होगी साथ ही गाड़ियों का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए इमिग्रेशन की व्यवस्था भी अब आईसीपी में ही हो गई है । यहां विदेशी नागरिकों के लिए वोटिंग हॉल के साथ साथ ही कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है। हालाँकि अभी नेपाल आईसीपी में इमिग्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए विदेशी नागरिकों को मुख्य सीमा से ही नेपाल प्रवेश करना होगा। इसके लिए आईसीपी से मुख्य सीमा तक जाने के लिए विदेशी नागरिकों को वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं