सुपौल। जिला नियोजन कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डीडीसी मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद नियोजन सेवा विस्तार योजना के तहत डीडीसी और जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने लाभुकों के बीच स्टडी किट का वितरण किया। बताया गया कि इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा की किताबों का किट मुफ्त में दिया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को 36 स्टडी किट बांटा गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नियोजन विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। डीडीसी मुकेश कुमार ने कहा कि युवाओं को प्रयास नहीं छोड़नी चाहिए। नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हो। लेकिन शुरुआत करनी चाहिए। हिम्मत रखें तो कुछ भी किया जा सकता है। उधर, रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में भारी संख्या में जिले भर के युवा शामिल हुए थे। डीआरसीसी के बाहर सुबह 10 बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। मौके पर अमरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानंद कुमार, राजू झा, अंजनी त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं