सुपौल। पिपरा पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी सफलता पायी। शराब दो कारों में भरकर ले जाई जा रही थी। पुलिस दबिश से घबरा कर कार ड्राइवर व कारोबारी कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने विदेशी शराब से लदी दोनों कार, टाटा टियागो एवं मारुति स्विफ्ट कार को जब्त कर पिपरा थाने ले आयी। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 3:30 के करीब पिपरा बाजार में एसआई प्रकाश रजक के नेतृत्व में गश्ती कर रही पुलिस दल ने देखा कि त्रिवेणीगंज की तरफ से दो तेज रफ्तार कर सुपौल की तरफ मुड़ी। इस दोनों कार का पीछा करते हुए एसआई प्रकाश रजक ने इसकी सूचना कटैया थुमहा के बीच गश्ती कर रही पुलिस दल को नेतृत्व कर रहे एसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह दी। पीछा कर रही पुलिस गश्ती दल तथा सामने से आ रही पुलिस गश्ती दल को देखकर दोनों कार लिटियाही मोड पर बसहा की तरफ मुड़ गई। दोनों गश्ती गाड़ी पीछा करते हुए बसहा रामू चौक से आगे कौशलीपट्टी जाने वाली सड़क की तरफ मुड़ी तो देखा कि सड़क के किनारे एक काले रंग की टाटा टियागो गाड़ी पलटी हुई थी। जबकि उजले रंग की मारूति स्विफ्ट कार सड़क किनारे उतरी हुई थी। कार में कोई नहीं था। दोनों कार को इसी हाल में छोड़कर चालक और कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। दोनों कारों की तलाशी लेने पर उसमें विदेशी शराब की कार्टून मिली। जांच करने पर कार्टूनों में 750 एमएल की 60 पीस, 375 एमएल की 261 पीस विदेशी शराब की बोतल पाई गई। जिसकी कुल मात्रा 142 लीटर थी। कार्टूनों पर शराब के उत्तराखंड में निर्मित होने का स्टीकर चिपका हुआ था। गाड़ी एवं शराब को जब्त कर पिपरा थाने लाया गया। कार मलिक, अज्ञात चालक एवं अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक अन्य मामले में गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान पिपरा-सुपौल पथ पर दीनापट्टी चिमनी के सामने मुर्गा फार्म के समीप बाइक की तलाशी के क्रम में दीनापट्टी वार्ड नंबर 12 निवासी इंदल कुमार के बाइक की डिक्की से दिलवाले सोफिया नेपाली शराब 200 एमएल की 59 पीस बरामद की गयी। बाइक चालक व बाइक को शराब के साथ पिपरा थाना लाया गया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पिपरा थाना में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को सुपौल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं