Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : सड़क से अतिक्रमण खाली कराने की मांग को लेकर तीन वार्ड के लोगों ने प्रखंड कार्यालय के समीप दिया धरना

सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में शुक्रवार को लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11, 12 एवं 13 के ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर अंचलाधिकारी के विरुद्ध टाल मटोल करने के आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना पर फिर से बैठ गए। धरना पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि लतौना दक्षिण पंचायत के तितुवाहा स्थित तेजनारायण यादव के घर से मटकुड़िया जाने वाली सड़क को आसामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। कहा कि उक्त सड़क का पक्की निर्माण कार्य भी अंतिम चरण पर है। जिसे बाधित करने के लिए उक्त लोगों के द्वारा अपने-अपने घर के सामने खूंटा, पिलर, बांस आदि गार रखा है। जिससे संबंधित सड़क के संवेदक को निर्माण कार्य में काफी परेशानी हो रही। साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा कहे जाने पर उक्त लोग मारपीट की पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने कहा कि आवागमन की दृष्टिकोण से सड़क काफी महत्वपूर्ण है। उक्त सड़क को आसामाजिक तत्वों के द्वारा बाधित किए जाने से हमलोगों को आने - जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनिश्चितकालीन धरना को राजनीतिक दल के नेताओं ने भी समर्थन दिया है। धरना स्थल पर पहुंचे राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने सीओ से अतिक्रमण हटाने की मांग की।


 अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कार्यवाही चल रही है। धरना में राजद प्रखंड अध्यक्ष दुर्गी सरदार, राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष नीतीश यादव के अलावे कौशल विकास कुमार यादव, कैलाश कुमार, कुमार कमल, सरोज कुमार यादव, अरविंद यादव, राम कुमार साह, चंदेश्वरी यादव, सुरेश यादव, सुनील यादव, राजकुमार यादव, दुर्गी सरदार, सूरत नारायण यादव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं