सुपौल। नगर परिषद सुपौल के सभागार में नप बोर्ड की सामान्य बैठक चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में हुई। जहां नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से शहर में लग रहे अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही यत्र-तत्र स्थानों पर कूड़ा-कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने के प्रावधान पर भी विचार किया गया। वहीं शहर में मोबाइल टॉयलेट के क्रय पर विचार किया गया। बस स्टैंड के व्हाइट वाश, बिजली मरम्मति सहित वाटर कूलर लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। करीब दो घंटे तक चले बैठक में वार्ड पार्षदों के द्वारा शहर के घरों से निकलने वाले कचरे को शहर में ही डंपिंग करने को लेकर नाराजगी जतायी गयी। मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर के विकास एवं स्वच्छता के साथ-साथ अन्य विषयों पर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की गयी। बताया कि बस स्टैंड की मरम्मति, रंग-रोगन, बिजली मरम्मति एवं एक स्थायी वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है। जिसके लिये उनलोगों के द्वारा अतिक्रमित स्थलों का चयन कर जिला प्रशासन को भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से भी आग्रह करेंगे कि वे अपने स्तर से भी अतिक्रमण मुक्त कराएं। नगर परिषद भी शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सजग है। कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने से शहर सुंदर व स्वच्छ दिखेगा। वहीं लोगों को आवाजाही में भी परेशानी नहीं होगा। सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग सड़क पर कचरा फेंक देते हैं। जिससे पुन: शहर गंदा हो जाता है। जिसके लिये एक स्वच्छता दूत को प्रयोग के तौर पर रखा जायेगा। वहीं गंदगी फैलाने वाले लोगों को मामूली जुर्माना भी किया जायेगा। बताया कि नगर परिषद के सभी सदस्यों के सहयोग से कचरा निस्तारण को लेकर जमीन खोजा जा रहा है। 05 से 10 किलोमीटर के दायरे में भी अगर जमीन मिल जाता है तो नगर परिषद उसे सरकारी दर पर खरीद कर कचरा निस्तारण केंद्र बनायेगा। वहीं शहर के 06 जगह लोहिया नगर चौक, पोस्ट ऑफिस के समीप, महावीर चौक, स्टेशन चौक, अंबेदकर चौक एवं थाना चौक के समीप पर ई-सेंसर टॉयलेट लगाया जायेगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित नगर परिषद के कर्मी व वार्ड पार्षद मौजूद थे।
नप की बैठक में बस स्टैंड की मरम्मति, रंग-रोगन व बिजली की मरम्मति सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं