Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु धावा दल सदस्यों को डीएम ने दिये कई निर्देश

सुपौल। बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय में बच्चों के नामांकन व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ ससमय प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विमुक्त कुल 30 बाल श्रमिकों के समुचित पुनर्वास हेतु सभी सदस्यों/कल्याणकारी विभागों को राज्य कार्य योजना अंतर्गत अपने-अपने विभागों के कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।


 साथ ही सघन धावा दल का संचालन करते हुए सभी प्रखंडों में कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करने हेतु धावा दल सदस्यों को निर्देश दिया गया। बाल श्रम को सामाजिक कुप्रथा बताते हुए इसके उन्मूलन हेतु पंचायती राज संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूक कार्यक्रम के आयोजन पर भी बल दिया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुपौल एवं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं