सुपौल। नदी थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर ललमनियां पंचायत स्थित वार्ड नंबर 01 में छापेमारी के दौरान 248 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। जबकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भाग निकला। जानकारी देते हुए नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की ललमनियां पंचायत वार्ड 01 क्योट्टापट्टी गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप उतारा गया है। सूचना के आधार पर नदी थाना पुलिस के द्वारा मझारी सिकरहटा निम्न बांध के नीचे क्योटापट्टी गांव के पूर्व बांध के किनारे पुआल से ढका हुआ बरामद किया गया। बरामद अंग्रेजी शराब की गिनती के दौरान रॉयल विस्की ब्रांड नामक 750 एमएल की 70 बोतल और 375 बोतल की 178 बोतल शराब बरामद की गई। शराब तस्कर के खिलाफ नदी थाना में केस दर्ज करते हुए। आगे की करवाई की जा रही है।
पुआल के नीचे ढंक कर रखे 248 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं