Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने थाना में की शिकायत

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 08 स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा सैकड़ों लोगों से लोन देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पहले शुक्रवार की रात्रि सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कंपनी के गांधीनगर स्थित कार्यालय के समीप पहुंचकर हो हंगामा किया। बाद में शनिवार को राघोपुर थाना में आवेदन देकर कंपनी के लोगों पर ठगी करने का आरोप लगाया है। जानकारी देते पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जन श्री माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कुछ युवक द्वारा लगभग 200 से अधिक महिलाओं से 60 हजार रुपया करके लोन देने के एवज में इन्सुरेंस करने के नाम पर 2850 रुपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से नकद राशि लिया। जिसका पावती भी उनलोगों के पास मौजूद है। इसके बाद कंपनी के तथाकथित लड़कों द्वारा कहा गया कि शुक्रवार को दो बजे से कार्यालय परिसर में ही लोन वितरित किया जाएगा। लेकिन जब वे लोग 02 बजे के करीब कार्यालय पहुंचे तो पाया कि कार्यालय का सभी गेट बंद है और सभी लोग वहां से फरार हैं। इसके बाद उनलोगों द्वारा मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार और सुमित कुमार सिंह को फोन भी किया गया, लेकिन तीनों का फोन बंद था। जिसके बाद उनलोगों ने इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दिया और वहीं कार्यालय के आगे हो हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर कार्यालय का गेट खुलवाया और तहकीकात किया, लेकिन सभी आरोपी वहां से फरार मिले। साथ ही किसी से फोन पर भी पुलिस अधिकारी का संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद राघोपुर थाना की पुलिस ने पीड़ितों को थाना पहुंचकर आवेदन देने को कहा। जिसके बाद शनिवार की सुबह दर्जनों की संख्या में पीड़ित महिलाओं ने आवेदन देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। 



कोई टिप्पणी नहीं