Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर बाजार से 09 जनवरी तक अतिक्रमण खाली करने करने पर होगी कार्रवाई

सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण खाली कराने को लेकर लगातार अधिकारियों का कवायद जारी है। जिससे अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को सीओ ने माइकिंग कर दुकानदारों को अतिक्रमित जगह को खाली करने का निर्देश दिया। सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि माइकिंग कर सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को 08 जनवरी तक अपने स्तर से खाली करने के लिए आगाह किया गया है। अन्यथा की स्थिति में 09 जनवरी के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली करा दिया जाएगा। मालूम हो कि किशनपुर हाट परिसर व बाजार के विभिन्न भागों में सरकारी जमीन को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से उत्पन्न परेशानी के बाद प्रशासन ने अब अतिक्रमण खाली कराने को लेकर कमर कस लिया है। बाजार स्थित गोल चौक होकर एनएच 327ए के गुजरने से हमेशा छोटे-बड़े वाहनों का आवाजाही लगा रहता है। वहीं गोल चौक से पश्चिम थरबिटिया स्टेशन जाने वाली सड़क में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय, थाना सहित अन्य कार्यालय अवस्थित है। जबकि पूरब की ओर पिपरा व गनपतगंज जाने वाली सड़क में भी हमेशा गाड़ियों का आवाजाही लगा रहता है। जिसके दोनों ओर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से फुटपाथी दुकानदार अपना रिक्सा, ठेला व खोमचा सड़क पर हीं दुकान लगाकर दुकानदारी करता है। वहीं ई- रिक्सा वाले भी बेतरतीब तरीके से गोल चौक सहित आसपास में सड़क पर हीं खड़ा रखता है। जिससे खासकर दोपहर के बाद जाम की स्थिति बन जाने से आवश्यक कार्य से आने जाने वालों को खासे दिक्कत का सामना करना पड़ता है।



कोई टिप्पणी नहीं