सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज स्थित सेमिनार हॉल में गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तत्वावधान में युवा एवं भावी मतदाताओं को निर्वाचन विषयों पर जिलाधिकारी द्वारा विशेष जानकारी दी गयी।
कहा कि 18 साल के योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु संबंधित बुथ के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी से संपर्क करें अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन या वोटर सर्विस पोर्टल से अप्लाई करें। निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा फॉर्म 06 नाम जुड़वाने हेतु , फार्म 07 विलोपन तथा फॉर्म 08 हेतु सुधार हेतु उपयोग किया जाता है। कॉलेज के छात्रों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु मताधिकार के प्रयोग करना आवश्यक बताया गया। धर्म जाति लिंग भाषा अथवा किसी संकीर्णता का भेदभाव किए बिना वोटिंग राइट को निभाने की सलाह सभी छात्रों को दी गई। वाटर टर्न ओवर (वीटीआर) बढ़ाने के लिए युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत निर्वाचन नामावली में नाम रहने एवं मृतकों के विलोपन करवाने की अपील की गई।
इसके अलावा सेमिनार हॉल में मौजूद कॉलेज के छात्रों, कॉलेज के शिक्षकों एवं सभी पदाधिकारी को जिला अधिकारी के द्वारा शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने भी मतदाता पहचान पत्र के महत्व को इंगित किया। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं