Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अलाव से घर में लगी आठ परिवार के पांच घर सहित 09 लाख की संपत्ति खाक

सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित तैथवार टोला में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में आठ परिवार के पांच आवासीय घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गये। जबकि इस घटना में 07 घर को आंशिक रूप से क्षति हुई है। बताया गया कि घर में रखा नगदी, घरेलू सामग्री, सोना चांदी के जेवरात, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा, कागजात, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित 09 लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की भांति हम सब परिवार खाना खाकर सो गए थे। मवेशी के घर में अलाव लगा हुआ था। अलाव से ही आग घर में फैल गयी। तेकुना पंचायत के वार्ड सदस्य ज्योतिष तैथवार ने घर में आग लगा देख शोर मचाया। अगलगी की सूचना पर टोले के लोग मौके पर पहुंच कर घर से बच्चे एवं पशु को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी बीच किसी ने 112 नंबर टोल फ्री पर फोन कर दिया और तत्काल उनकी गाड़ी पहुंच गई। जब तक लोग सचेत होते तब तक देखते ही देखते महाप्रकाश तेथवार, जयप्रकाश तैथवार,अमरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, सुभाष तैथवार, शिवनारायण तैथवार, तेज नारायण तैथवार, अजीत तैथवार के घरों को आग ने अपनी लपेट में ले लिया। लोगों के अथक प्रयास तथा थाना की दमकल के कारण आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि महाप्रकाश तेथवार का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने अपनी पुत्री की शादी के लिए नगदी 1।35 लाख रूपये, सोना चांदी का जेवरात, फर्नीचर, बर्तन खरीद कर घर में रखा था। जो आग की भेंट चढ गया। सूरजापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, टेकुना पंचायत के मुखिया मनोज मरीक, सरपंच रीतनारायण कुसियैत, पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव पासवान, सूरजापुर पंचायत के सरपंच हरि नंदन रजक, सुशील नाग, देबू मैरता, वासुदेव पासवान, विजय तैथवार, ज्योतिष तेथवार आदि पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। मौजूद थे। मुखिया महानंद पासवान महाप्रकाश तेथवार को पुत्री की शादी के लिए 51 सौ रूपये आर्थिक मदद किये। 


कोई टिप्पणी नहीं