सुपौल। कृषि सह परिवहन विभाग बिहार पटना के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को सरायगढ़-भपटियाही में कस्टम हियरिंग और कृषि यंत्र का निरीक्षण किया। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने राजकुमार पिलर उद्योग और प्रदीप कुमार भारती के आवास पर कृषि यंत्र पावर ट्रैक्टर थ्रेसर सहित अन्य प्रकार के कृषि यंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कृषि विभाग के सचिव ने राजकुमार पिलर उद्योग के कार्यों की सराहना की। इसके बाद कोसी निरीक्षण भवन सरायगढ़ में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के बाद सचिव किशनगंज जिले के लिए रवाना हो गये। मौके पर उद्यान विभाग के डायरेक्टर देवनारायण महतो, जॉइंट डायरेक्टर आदित्य नारायण राय, जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, चंद्र आलोक, भगवत प्रसाद यादव सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : कृषि विभाग के सचिव ने सरायगढ़-भपटियाही में कस्टम हियरिंग और कृषि यंत्र का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं