सुपौल। जमीन से जुड़े दस्तावेजों को आधार लिंक करने के लिए बसंतपुर अंचल प्रशासन गंभीर है। इसके लिए प्रतिदिन सभी 14 पंचायतों से जुड़े मौजा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि मोबाइल नंबर व आधार लिंक होने के बाद रैयत किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़ा से बच सके और लोगों को धोखाधड़ी से निजात मिल सके। इसी क्रम में बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत के हींगडोलवा और कुसहर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जहां आयोजित राजस्व शिविर में विभागीय राजस्व कर्मचारी प्रीतम कुमार सिंह व अन्य लोगों ने भूमि संबंधित लगान की वसूली की। पूछे जाने पर राजस्व कर्मचारी प्रीतम कुमार सिंह ने बताया कि अधिक ठंढ होने की वजह से शिविर में किसानों की उपस्थिति कम हुई। बावजूद दोनों ही पंचायतों से जुड़े किसानों के मोबाइल लिंक किया गया और लगभग 15 हजार रूपये राजस्व की वसूली भी की गई।
वीरपुर : राजस्व शिविर में 15 हजार रूपये की हुई वसूली, जमीन संबंधित दस्तावेजों को आधार से किया गया लिंक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं