सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पिपराखुर्द चौक के समीप बुधवार की सुबह आलू, प्याज से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में एनएच 57 के किनारे रखा गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सिमराही बाजार तरफ से निर्मली तरफ जा रही आलू, प्याज से लदा एक पिकअप वैन नंबर बीआर जीई-6347 सुबह में अनियंत्रित होकर पिपराखुर्द चौक के समीप पलट गई। जहां हाईवे किनारे रखा एक गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक व खलासी को मामूली चोटें आई। जबकि आलू, प्याज भी इधर-उधर हो गया। लोगों द्वारा सामान को किसी दूसरे वाहन से भिजवाया गया। घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने पहुंचकर क्रेन के माध्यम से पलटा हुआ पिकअप वैन को बाहर निकाला गया।
सरायगढ़-भपटियाही : अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं