सुपौल। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 15 से 22 जनवरी तक प्रतापगंज प्रखंड के सभी हाई स्कूलों में आयोजित होने वाले शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड क्षेत्र के तीन हाई स्कूलों से किया गया। बाजार स्थित पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, बीईओ डॉ बलकुंद कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी नितिन कुमार और एचएम डॉ अजय कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीआरओ श्री कुमार द्वारा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और सरकार के विकास की ओर बढ़ते कदम पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में भवनों का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा के लिए शिक्षकों की बहाली सहित अन्य संसाधनों की पूर्ति की जा रही है। बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि प्री 10 प्लस टू छात्र छात्राओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, पोषक योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेघावृति योजना, कन्या उत्थान योजना आदि को प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए स्कूलों में 75 प्रतिशत की उपस्थिति करनी अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा सरकार के द्वारा दी जा रही इन लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आप अपने बच्चों को स्कूल भेजे। मौके पर बीईओ, एचएम सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी शिक्षा संवाद के तहत सरकार की अन्य योजनाओं की चर्चा की। इसके अलावे एस भी के बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल प्रतापगंज और नजीबुल्लाह उच्च माध्यमिक स्कूल सुरजापुर में भी शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कडाके की ठंड के बावजूद सैकड़ो बच्चों सहित अभिभावक उपस्थित थे।
प्रतापगंज : शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा व्यवस्था और सरकार के विकास की और बढ़ते कमद पर की गयी चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं