सुपौल। नये साल मानाने क़ो लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के कई जिले के लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट नेपाल है। नेपाल से शराब पीकर आ रहे 39 शराबियों क़ो उत्पाद विभाग क़ी टीम ने भीमनगर उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ा। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि सभी के शराब पीने की पुष्टि की गई है और अब भी जांच का दौरान जारी है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। पकड़े गए सभी शराबियों क़ो बस के द्वारा जिलाध्यक्ष मुख्यालय स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी अनुसार बीते तीन दिनों से नववर्ष मानाने के लिए लोगों के नेपाल जाने का सिलसिला लगातार जारी है जहां भीमनगर में चेक पोस्ट के समीप एसएसबी और उत्पाद विभाग के द्वारा नेपाल से वापस आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस दौरान भीमनगर कस्टम कार्यालय से एसएसबी चेक पोस्ट पर तीन लेन में गाड़ियों क़ो लगाया गया है। दूसरी ओर जो लोग पिकनिक स्पॉट कोसी बराज नहीं जा सके उन्होंने अपनी गाड़ियों क़ो यत्र तत्र लगाकर देर शाम तक कोसी बराज जाने के लिए मशक्कत करते रहे।
वीरपुर : नेपाल से शराब पीकर आ रहे 39 शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं