- 10 एवं 11 फ़रवरी को संतमत का 32 वां वार्षिक अधिवेशन
सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत चंपानगर ग्राम में 10 एवं 11 फरवरी 2024 को होने वाले सुपौल जिला संतमत सत्संग का 32 वां वार्षिक अधिवेशन पंचायत सरकार भवन चम्पानगर के समीप जिला अध्यक्ष रामलखन मेहता के अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष रामलखन मेहता ने कहा कि अधिवेशन की तैयारी जोड़-शोर से करने की जरुरत है।वहीं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सदस्य-सह-जिला सहायक मंत्री डॉ. अमन कुमार ने कहा कि अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में साधु-महात्मा, संगठन पदाधिकारी सहित धर्म प्रेमियों को सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। दो दिवसीय अधिवेशन में संतमत के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय महर्षि मेँहीं आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर से कई वरिष्ठ साधु-महात्माओं अपने अमृतवाणी से मार्गदर्शन करेंगे।
समारोह में उपस्थित स्वामी कल्याण जी महाराज, रौशन बाबा, रघुनंदन बाबा, जगदानंद बाबा व उमेशानंद बाबा ने सत्संग के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर भक्ति में ही मानव कल्याण संभव है। मनुष्य जीवन की सफलता ईश्वर भक्ति में है। जिस प्रकार मनुष्य तन के लिए भोजन जरूरी है उसी प्रकार मन के लिए सत्संग-भजन-कीर्तन अनिवार्य है। कार्यक्रम में जिला मंत्री जयप्रकाश यादव, सुखदेव चौधरी, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रूपनारायण मंडल, शिवशंकर यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता, राजेंद्र यादव, डॉ. जागेश्वर साह, कपिलदेव कामत, महेन्द्र यादव, स्वागत समिति अध्यक्ष धनराज यादव, संरक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव, सीताराम यादव, शिवन दास, मंत्री शिवनारायण संत, उप मंत्री उमेश यादव, सीताराम मेहता, अच्छेलाल यादव, कोषाध्यक्ष जवाहर यादव, महेंद्र यादव, सदस्य सूर्यनारायण ठाकुर, महेश्वरी यादव, हरिनारायण यादव, फुलेश्वर यादव, महेन्द्र दास, भोला यादव, असर्फी दास, राजेन्द्र यादव, बाबूनन्द सरदार, सुखदेव चौधरी, तेतर सरदार, कौशल यादव, बलराम यादव, शम्भू यादव, जुगेश्वर शर्मा, पिंटू पासवान, फेकन यादव, शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं