सुपौल। रोटी बैंक सुपौल के द्वारा सप्ताह सेवा में 51 जरुरतमंदों के बीच कंबल और भोजन का वितरण किया गया। यह वितरण का कार्य अशोक फोटो स्टेट सुपौल के सौजन्य से सुपौल जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित कोसी रोड के लक्ष्मी मंदिर परिसर में किया गया। ।
वितरण कार्य में रोटी बैंक सुपौल की संयोजक दीपिका चन्द्रा, सुपौल न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता शरद महोनका, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, समाजसेवी मनोज जी, संतन जी, राजेश कुमार मल्लिक, निहाल जी, गुजंन भगत जी सहित समस्त रोटी बैंक सुपौल परिवार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं