- जिले के बलुआ बाजार स्थित समाधि स्थल पर 50वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित
सुपौल। जिले के बलुआ बाजार में ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर स्थित समाधि स्थल पर पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्र की 50वीं पुण्यतिथि बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि डीएम कौशल कुमार थे। मौके पर एसपी शैशव यादव भी उपस्थित थे। पुलिस के जवानों ने अधिकारी द्वय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद पंडित धर्मेंद्र नाथ मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा स्व मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आरंभ में स्व मिश्र के पुत्र संजय मिश्र ने आगत अतिथियों को मिथिला पाग, बुके व शाल भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डीएम श्री कुमार ने कहा कि स्व ललित नारायण मिश्र ने आज ही के दिन शहादत दी, लेकिन उनकी यादें आज भी जनमानस के मानस पटल में जीवित है। उन्होंने राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक अनेकों पद को सुशोभित किया और सदैव बिहार के विकास के लिए चिंतित रहे। कोसी बराज के लिए इंडो-नेपाल के बीच समझौता का मसौदा हो या फिर बिहार से असम तक रेलवे के विकास की योजनाएं, उनकी भूमिका सराहनीय रही।
मिथिलांचल के विकास के लिए दरभंगा से असम तक लेटरल रोड व रेल लाइन का जाल बिछाया। स्व मिश्र आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। राजनीतिक दूरदर्शिता, धर्म निरपेक्षता, प्रशासनिक दक्षता एवं नि: स्वार्थ जनसेवा उनमें कूट-कूट कर भरी थी। एसपी शैशव यादव ने कहा कि स्व ललित नारायण मिश्र सच्चे अर्थशास्त्री थे और देश के विकास की गणित को समझते थे। उन्होंने कोसी व मिथिलांचल के विकास के लिए तथा कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी अनेकों कार्य किया। उनके असामयिक चले जाने से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई।
वहीं बीएनएमयू के पूर्व पीजी हेड रामचंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि स्व ललित बाबू विकासशील भारत के सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्होंने डीएम से सुपौल रेलवे स्टेशन पर उनकी प्रतिमा लगाने के लिए सरकार को अनुरोध पत्र भेजने का आग्रह किया। समारोह को तेज नारायण खेड़वार, पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत आदि ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने स्व ललित नारायण मिश्र को भारत रत्न देने की मांग भी उठाई और कोसी महासेतु का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयकृष्ण गुरुमैता, मंच संचालन पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन एसडीएम शंभूनाथ ने किया।
कार्यक्रम में बसंतपुर एवं छातापुर प्रखंड के पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद थे। समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और कई थाने की पुलिस की तैनाती की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं