सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के निओर बीओपी व आंध्रामठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया। इस दौरान तस्करी के लिए घर में रखे गए प्रतिबंधित नशीली दवाइयां 132 बोतल कनेरेक्स, 100 बोतल कोडवेल सिरप, 106 पीस निट्रोसन टेबलेट, 154 पीस करिस्पास 847 पीस नाइट्रोवेट, 627 पीस फेनेर्गेन इंजेक्शन, 600 पीस लिगेसिक बुरेनोफिन, 89 पीस स्टेरिले हाइपड़ेर्मिक, 633 पीस डायज़ीपाम इंजेक्शन के साथ बाइक संख्या बीआर 50 वी 2958 जब्त किया। इस कार्रवाई में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 228/1 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है और यह प्रतिबंधित सामान घर में छुपा के रखा है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना को आंध्रामठ थाना पुलिस के साथ साझा किया गया और एक संयुक्त तलाशी व छापा दल का गठन किया गया। निरीक्षक विवेक पांडे एवं 09 अन्य कार्मिक व पुलिस उप निरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में तीन अन्य दल तलाशी के लिए चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। इसी क्रम में विधिपूर्वक घर की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एवं मादक पदार्थ प्राप्त हुए। जिसे जब्त कर लिया गया एवं दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
हिरासत में लिए व्यक्ति की पहचान मधुबनी जिला के नरेंद्रपुर वार्ड नंबर 01 निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मी यादव और 22 वर्षीय के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद पकड़े गए दोनों व्यक्ति, जब्त प्रतिबंधित नशीली दवा एवं बाइक को आंध्रामठ पुलिस को सौंप दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं