सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन भीमनगर बीओपी के चेक पोस्ट पर मानव तस्कर रोधी इकाई ने मानव तस्करी के उद्देशय से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भीमनगर बीओपी के क्षेत्र में बोर्डर पीलर संख्या 206/07 के पास एक अधिकृत मार्ग है। इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा चेक पोस्ट पर आने जाने वालों की जांच की जाती है। इस क्रम में 45वीं वाहिनी में कार्यरत क्षेत्रक मुख्यालय पुर्णिया के मानव तस्कर रोधी इकाई सहायक उपनिरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में तीन अन्य कार्मिक एवं सहायक उपनिरीक्षक जयदेव घोष के नेतृत्व में चेक पोस्ट भीमनगर पर तैनात महिला कार्मिक सहित छह एसएसबी कार्मिक के द्वारा एक लड़के एवं एक लड़की को साथ में भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेह के आधार पर रोका गया तथा पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की की उम्र मात्र 15 वर्ष है, जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 04 मोदीग्राम निवासी के रूप में की गई। जबकि तस्कर की पहचान नेपाल सप्तरी जिले के जोगिनिया निवासी कांचा सदा के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद मुक्त करायी गयी नाबालिग लड़की व मानव तस्कर को भीमनगर ओपी को सुपुर्द किया गया।
नाबालिक को मानव तस्करों से छुड़ाया, भीमनगर ओपी पुलिस को किया सुपुर्द
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं