सुपौल। पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पुआल की टाल में छिपा कर रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर व गैस कटर बरामद कर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की अपराधियों की मंशा को विफल करने में पिपरा पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के पीछे बसबिट्टी के बगल में पुआल की टाल लगी हुई है। बुधवार की सुबह वहां अवस्थित बस्ती के लोगों में से किसी ने पुआल की टाल में आपत्तिजनक सामान को देखा और आस पास के लोगों को बुलाया। सूचना पर पिपरा पुलिस भी पहुंची। पुआल हटाने पर वहां ऑक्सीजन गैस की दो सिलेंडर, गैस कटर, रबर पाइप आदि ब्रांड न्यू समान मिले। जिसे जब्त कर पिपरा थाने ले लाया गया। अंदेशा लगाया जा रहा कि किसी बैंक के सेफ को काटने की योजना के तहत इन सामानों का जुगाड़ किया गया होगा। मालूम हो कि पिपरा सिंहेश्वर रोड में एनएच106 के किनारे स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और सेंट्रल बैंक की शाखा अवस्थित है। कुछ महीने पहले ही स्टेट बैंक और उत्तर ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी के असफल प्रयास किए गए थे। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में तो कई बार ऐसे प्रयास अपराधियों द्वारा किए जा चुके हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पिपरा : बड़ी आपराधिक घटना के मंशा को पिपरा पुलिस ने किया विफल, पुआल के ढ़ेर में छिपा कर रहे ऑक्सीजन सिलेंडर व गैस कटर बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं