Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मक्का एवं जूट की खेती अधिक से अधिक कराने का दिया निर्देश

सुपौल। कृषि विभाग बिहार सरकार के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ जिलाधिकारी कौशल कुमार सरायगढ़-भपटियाही में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति द्वारा संचालित कृषि यंत्र बैक का निरीक्षण किया गया। इसके बाद सिमराही स्थित मखाना प्रसंस्करण इकाईव मधु (शहद) प्रसंस्सकरण इकाई का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव द्वारा सुपौल जिला में चाय एवं अनानास की खेती हेतु किसानों को प्रेरित कर खेती की शुरूआत कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला अंतर्गत मक्का एवं जूट की खेती अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। इससे किसानों के आय में वृद्धि होगी तथा इथनॉल की फैक्ट्री में मक्का का उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, संयुक्त निदेशक (शष्य) कोशी प्रमंडल सहरसा, उप परियोजना निदेशक आत्मा सुपौल, सहायक निदेशक उद्यान एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं