सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंदौली पंचायत के बैजनाथपुर हाल्ट से 800 मीटर उत्तर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को एक लड़की की शव को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में लोगों ने घटना की सूचना किशनपुर पुलिस को दिया। एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की तकरीबन 9:00 बजे सुबह में सूचना मिली कि बैजनाथपुर हाल्ट के समीप एक लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है। ट्रेन सुपौल से सरायगढ़ स्टेशन की ओर जा रही थी। शव का पोस्टमार्टम करा कर लाश को पहचान के लिए थाना में रखा गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
किशनपुर : ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़की मौत, शव की नहीं हुई पहचान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं