सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किशनपुर थाना परिसर में बुधवार को अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी संध्या कुमारी एवं थानाध्यक्ष राघव शरण की संयुक्त अध्यक्षता में शिविर आयोजित कर सभी सशस्त्रधारियों के लाइसेंस की जांच की गयी। साथ ही आर्म्स का सत्यापन किया गया। इस बाबत सीओ व थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 23 शस्त्र लाइसेंसधारी है। जिसमें से बुधवार को अंतिम दिन तक आठ राइफल व बंदूक का सत्यापन हो पाया है। 03 मालखाना में पूर्व से जमा है। शेष 12 शस्त्र लाइसेंसधारी को अब जिला में सत्यापन करना होगा।
किशनपुर : शिविर आयोजित कर थाना परिसर में शस्त्रों का किया गया सत्यापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं