सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र स्थित कैनजरा गांव में मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में दो परिवारों के तीन घर जल कर राख हो गया. आग की चपेट में आकर झुलसने से एक पशु की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी अगलगी स्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित गृहस्वामी को अंचल एवं ओपी में लिखित आवेदन देने को कहा गया। पीड़ित रूपेश यादव ने बताया कि रात्रिकाल भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आग लगने के बाद लौ से नींद खुली और घर के लोग जान बचाकर बाहर निकले। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। सूचना के बाद ओपी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक उनके अलावे उनकी मां केंदूला देवी के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं