सुपौल। निर्मली नगर पंचायत निर्मली स्थित तिलयुगा नदी किनारे इन दिनों अवैध रूप से बालू और मिट्टी खनन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बालू और मिट्टी खनन में संलिप्त माफियाओं की चांदी कट रही है। वहीं अवैध खनन की सूचना पर पहुंची जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान निर्मली थाना पुलिस की सहयोग से निर्मली शहर के मुक्ति धाम के समीप तिलयुगा नदी व नदी किनारे से बालू खनन के दौरान दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खनन विभाग के अधिकारी व निर्मली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बालू व मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खनन विभाग सुपौल के निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन गंभीर है। सूचना मिलते ही पकड़े जाने पर अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। निर्मली नगर के पूर्वी रिंग बांध किनारे सूर्य मंदिर के पास भी तिलयुगा नदी किनारे से अवैध रूप से बालू व मिट्टी खनन की सूचना मिली है। घटना स्थल की जांच कर वहां भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मुक्ति धाम के पास से 02 ट्रैक्टर को जब्त कर निर्मली थाना को सुपुर्द किया गया है। जब्त ट्रैक्टर संचालक से जुर्माना की वसूली करने के साथ ही अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तिलयुगा नदी किनारे से बालू खनन मामले में खनन विभाग की टीम के द्वारा 02 ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
निर्मली : नदी किनारे से बालू और मिट्टी का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं