सुपौल। जिले के पिपरा नगर पंचायत स्थित वार्ड चार हरिहरपट्टी निवासी एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की पंजाब के पटियाला में संदिग्धावस्था में मौत हुई है। चारों का शव पटियाला के मार्कल कालोनी स्थित सनारी अड्डा में सोमवार की रात एक बंद कमरे में संदिग्धावस्था में पाई गई है। मृतकों में 40 वर्षीय मो नवाब, उनकी 35 वर्षीया पत्नी, 05 साल का बेटा अरमान एवं चार साल की बेटी रुकैना शामिल हैं। मृतक के भाई मो दिलशाद खान ने बताया कि आशंका है कि दबाव के कारण घटना हुई है। कहा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था इसलिए हत्या या आत्महत्या अभी क्लीयर नहीं है। हमलोग शव के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक दस वर्षों से पटियाला में रहता था। मृतक के बड़े भाई बोले कि उनलोगों का आपसी संबंध मधुर था। बताया कि सोमवार की दोपहर उनकी भाई से बात हुई थी। लेकिन शाम से फोन से बात होनी बंद हो गई। पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसरा है।
पिपरा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की पटियाला में मौत, परिवार में पसरा मातम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं