- वक्ताओं ने कहा लगातार गांधी के देश को गोडसे के देश में तब्दील करने का चल रहा खेल
सुपौल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मिलन मैरिज पैलेस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक 'हे राम बनाम जय श्री राम' विषय पर विशेष परिचर्चा आयोजित की गयी। परिचर्चा की अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव सुरेश्वर सिंह ने की। परिचर्चा में सीपीएम, माले, राजद व कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के अलावे अनेक बुद्धिजीवियों ने अपना-अपना विचार रखा। देश के सामने मौजूदा दौर में भाजपा-संघ परिवार की ओर से उत्पन्न खतरों की पृष्ठभूमि में गांधी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मौके पर अखिल भारतीय शांति-एकजुटता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि जब से केंद्र के सत्ता पर भाजपा की एकल बहुमत वाली मोदी सरकार काबिज हुई है। तब से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वैचारिकी प्रभावी हुई है। लगातार गांधी के देश को गोडसे के देश में तब्दील करने का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत के स्वाधीनता संग्राम के दौरान उपजी समावेशी राष्ट्रीय विरासत के साथ-साथ आजादी के बाद भारतीय जनगण के विविध हिस्सों द्वारा अपने संघर्षों की वीणा पर हासिल की गयी उपलब्धियां दांव पर लगी हुई है। राष्ट्रीय संपदा को मोदी सरकार पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। उनके अच्छे दिन आ गये हैं, गरीबी अमीरी के बीच की खाई बेइंतहां बढ़ती चली जा रही है। लोकतांत्रिक प्रतिरोध को दबाने और विपक्ष को खामोश करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है। समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए नफरत का माहौल तैयार करने के लिए राम नाम तक का दुरुपयोग करने का सिलसिला अनवरत जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं