सुपौल। अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के द्वारा मंगलवार को चिल्ड्रेन पार्क में गांधी जी की पुण्यतिथि मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष महामाया चौधरी ने कहा गांधी जी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर भारत को अंग्रेजों के गुलाम से मुक्त कराया। सर्व धर्म समभाव के सिद्धांत पर चलकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। मौके पर भाजपा नेता तथा प्रमंडल वैश्य युवा अध्यक्ष संतोष प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, नलिन जायसवाल, शंभू चौधरी, अरुण जायसवाल, श्याम पौद्दार, कारी चौधरी, संतोष जायसवाल, अशोक सम्राट, गौरी शंकर चौधरी, संजीव गुप्ता, महादेव चौधरी आदि मौजूद थे।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने चिल्ड्रेन पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी पुण्यतिथि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं