Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नववर्ष के दिन नेपाल प्रवेश करने वालों को गिरी फाउण्डेशन के द्वारा भारतीय पर्यटक का स्वागत

सुपौल। नववर्ष 2024 के अवसर में भारत से नेपाल जाने वाले पर्यटक को नेपाल सीमा में गिरी फाउण्डेशन के संयोजक अभिषेक गिरी के द्वारा मिठाई, नेपाली टोपी, सहित स्वागत किया है। मौके पर मौजूद गिरी ने कहा कि पर्यटन प्रवर्द्धन व दो देश बीच के सम्बन्ध को और प्रगाढ बनाने के लिए गिरी फाउण्डेशन के द्वारा नववर्ष के दिन अपने सहयोगी के साथ नेपाल प्रवेश करने वाले बालक, वृद्ध महिला सहित अन्य सभी उम्र के पर्यटक को शॉल, नेपाली, टोपी, मिठाई से स्वागत कर कोशी प्रदेश के पर्यटकीय क्षेत्र के बारे मेें जानकारी कराया। उक्त स्वागत कार्यक्रम में विराटनगर महानगर पालिका वार्ड संख्या 15 के वार्ड अध्यक्ष प्रकाश साह, भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, नेपाली कांग्रेस के युवा नेता मो फैयाज रैन, अबुल खान, समीम मियाँ (समुल्ला) की सहभागिता थी।



कोई टिप्पणी नहीं