सुपौल। नई एक्सीडेंटल कानून के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप व्यवसायिक वाहन चालकों ने एनएच 327 ए सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सुबह 08 से 11:30 बजे तक सड़क जाम के कारण आवश्यक वाहनों का परिचालन जारी रहा। जाम की खबर सुनते ही सदर थाना पुलिस स्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। सड़क जाम कर रहे व्यवसायिक वाहन चालकों ने कहा कि देश व्यापी स्टेरिंग छोड़ों आंदोलन का समर्थन संपूर्ण देश में किया जा रहा है। व्यवसायिक ड्राइवर कल्याण समिति के नेतृत्व में शांतिपूर्वक सड़क जाम कर प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान चालकों ने कहा कि कोई भी वाहन चालक जान-बुझकर एक्सीडेंट नहीं करता है। अगर कोई घटना होती है तो पहले जांच होनी चाहिए। वाहन चालकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। चालकों ने कहा कि सरकार द्वारा कानून में किये गए संशोधन के तहत हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा तथा 10 लाख जुर्माना का प्रावधान किया गया है। हमारी मांगे है कि सरकार इस कानून को वापस ले। ट्रक चालकों ने कहा दुर्घटना चालक कभी जान बूझ कर नहीं करते वाहन चालक के विरुद्ध एक्सीडेंट करने पर कानून को निरस्त किया जाय। कहा कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से नही भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेते है।
वही दूसरी और सरकार द्वारा नए कानून में जुर्माने औऱ सजा का प्रावधान किया गया है। उसमे गरीब चालक कहा से राशि जमा करेंगे और 10 वर्ष की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। मौके पर व्यवसायिक ड्राइवर कल्याण समिति के प्रमंडलीय अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, भूपेंद्र यादव, संतोष कुमार, हरिमोहन यादव, संजय चौधरी, कुंदन कुमार, उमेश मंडल, शिवराम यादव, संतोष यादव, कैलाश यादव आदि मौजूद थे। बाद में व्यवसायिक चालकों के एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं