सुपौल। पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा के सभागार भवन में सेवानिवृत्ति उपरांत डॉ विभूति सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें फूल माला, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी एसके चंद्रा, प्रखंड लेखा प्रबंधक राजीव मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम चंद्र रंजन सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सबों ने उनके 16 वर्षों के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की। डॉ सिंह ने कहा कि विगत 16 वर्षों में उनके कार्य के उपलब्धि का कोई क्रेडिट उनका नहीं है। ये क्रेडिट स्वास्थ्य विभाग को जाता है। कहा कि उनके कार्य से किसी भी व्यक्ति या स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को तकलीफ हुई होगी तो उन्हें माफ कर देंगे। मौजूद चिकित्सकों ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डॉ हितकर, डॉ अजय कुमार, डॉ संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार, शिवेंद्र कुमार, बीसीएम हरिवंश कुमार, प्रफुल कुमार, निशिकांत, एएनएम ममता कुमारी, नूतन प्रभा, पिंकी कुमारी, सिंकु कुमारी, रूबी कुमारी, प्रीतिरंजन, सारधा कुमारी आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं