सुपौल। इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण बुधवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस निरीक्षक दीनानाथ मंडल ने लिया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारी करने हेतु केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया। सभी केंद्र के अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर लाउडस्पीकर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सभी तैयारियों लाउडस्पीकर, सीसीटीवी आदि सुनिश्चित करवा लें।
इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी का एसडीएम ने लिया जायजा, केंद्रों का किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं