सुपौल। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने वीरपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री यादव ने थाना अभिलेख, गुंडा पंजी, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हत्या, लूट एवं अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। अपराध पर शिकंजा कसने की भी हिदायत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह को दी। जानकारी देते हुए एसपी श्री यादव ने बताया कि वीरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। जहां लंबित कांडों की समीक्षा की गई और विधि व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर भी समीक्षा की गई। नियमित गश्ती चार्ज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसे कितने कठोर तरीके लागू कर सके, इन्हीं सब विषयों को लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बीते दिनों वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में एक व्यवसायी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस विषय पर एसपी ने कहा कि हमने सभी कांडों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है।
वीरपुर : थाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने हत्या, लूट एवं अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं