सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा चौक स्थित जय मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकानदार किशोर ठाकुर एवं उनके भाई व भतीजा पर बुधवार की देर शाम अपराधियों द्वारा गोलीबारी किये जाने के विरोध में गुरुवार की सुबह व्यवसायी व ग्रामीणों ने सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित परसरमा चौक पर जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम रहा। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर जाम में अपना समर्थन दिया। जाम की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन पहुंच कर जाम में शामिल लोगों से बातचीत की। जहां प्रशासन द्वारा जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाने का आश्वासन दिया। जाम में शामिल लोग बदमाशों की गिरफ्तारी, रात्रि में गश्ती बढ़ाने, नशेड़ियों पर शिकंजा कसने के आश्वासन पर जाम समाप्त किया। जाम समाप्ति के बाद एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया।
ज्वेलर्स दुकान पर हुई गोलीबारी के बाद दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं