सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के बेलही गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 07 लाख नगद सहित करीब 09 लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी मोहन यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है। थाना को दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात वे अपने दरवाजे पर सोए हुए थे। वहीं उनका बेटा और बहू रिश्तेदारी में चला गया था। इसी दौरान रात के करीब तीन बजे आंगन में कुछ लोगों का बोलने की आहट हुई। इसी दौरान जब आंगन गये तो देखा कि घर खुला हुआ था और घर में रखा बक्सा नहीं था। तभी आशंका बढ़ गया तब पत्नी के साथ चारों तरफ खोजबीन करने लगा और छत पर गया तो बक्सा रखा हुआ था। बक्सा का ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखें जमीन रजिस्ट्री के लिये रखे गये 07 लाख रुपये व 25 भरी चांदी के जेवर गायब था। यह सब देख कर जब घर के आसपास देखने लगा तो घर के पिछवाड़े में केला के बगीचे में कुछ लोगों का बोलने का आवाज सुनाई दी। जिसमें से एक व्यक्ति बेलही निवासी विनोद कुमार पहचान पाया। इसके अलावा अन्य तीन आदमी को नहीं पहचान पाये। जब विनोद से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहा है तो यह सुनकर विनोद भागने लगा। इस दौरान उसको खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने चकमा देकर भाग गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत दोषी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं