सुपौल। पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव में अष्टयाम सह कीर्तन को लेकर 251 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानों भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर रुक जाते थे। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था। यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया। इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवा निवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयूग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे। कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।
पिपरा : अष्टयाम सह कीर्तन को लेकर 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं