Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : सर्वदलीय एवं संयुक्त किसान संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी

सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल प्रांगण में बुधवार को 15वें दिन भी गैर मजरूआ खास रैयती जमीन बचाओं सर्वदलीय एवं संयुक्त किसान संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसकी अध्यक्षता कॉमरेड जयनारायण यादव ने की। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने हिस्सा लिया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रहमानी ने कहा कि त्रिवेणीगंज सहित पूरे सुपौल जिले में गैर मजरूआ खास रैयती जमीन इक्कीस हजार दो सौ छप्पन बीघा है। जिस प्रकार आज भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। वो बिल्कुल आलोकतांत्रिक व तानाशाही है। जबकि 11 नबंबर 2014 को राज्यपाल ने आदेश दिया था कि 1946 से पहले का यदि किसानों के पास ज़मीन का रिटर्न है तो वैसी जमीन का जमाबंदी रद्द नहीं किया जाएगा। लेकिन त्रिवेणीगंज अंतर्गत लतौना उत्तर खाता 301 एवं मचहा कुशहा खाता नंबर 295 से होकर नयी रेलवे लाइन गुजर रही है। किसानों के पास सम्पूर्ण दस्तावेज है। लेकिन जबरदस्ती प्रशासन उनके फसल को बर्बाद किए है। उनके घर को उजारा जा रहा है। ऐसे बर्बरता के खिलाफ हम किसानों की लड़ाई में सम्पूर्ण रूप से शामिल रहेंगे। धरना को राजद नेता कपिलेश्वर यादव, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, माले नेता जन्मजय राई, सीपीआईएम नेता श्रवण यादव आदि ने संबोधित किया। किसानों ने बताया कि जब तक इस दिशा में कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक धरना जारी रहेगा। मौके पर राहुल यादव, डॉ सिद्दीकी, मो मुस्लिम, विलाश यादव, रामदेव यादव, नीतीश कुमार, कन्हैया चौधरी, पप्पू चौधरी, दिनकर शर्मा, मो मुक्तक, राजा यादव, प्रमोद यादव, चंदन मंडल, राजेश कुमार यादव, सदानंद रजक, कबीर रजक, सुरेश कुमार यादव, महानद मंडल, रामनारायण यादव, आयाज उद्दीन, हरिलाल यादव, हरीनंदन, यादव, रोबर्ट, हारुन हरमन, योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे। 


 

कोई टिप्पणी नहीं