सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) सावन कुमार की अध्यक्षता एवं हस्तकरघा एवं रेशम की सहायक निदेशक प्रीति कुमारी की उपस्थिति में उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की वरीय उप समाहर्त्ता द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त कुल भौतिक लक्ष्य-304 के विरूद्ध 242 ऋण आवेदन की स्वीकृति एवं 178 ऋण आवेदन का भुगतान पाया गया। समीक्षोपरांत वरीय उप समाहर्त्ता द्वारा शेष भौतिक लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करते हुए भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला को प्राप्त भौतिक लक्ष्य-205 के विरुद्ध 173 ऋण आवेदकों का संबंधित बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है एवं 87 ऋण आवेदकों को भुगतान किया गया है। समीक्षोपरांत संबंधित बैंक के जिला समन्वयकों को शेष लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करते हुए अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक सुपौल, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक सुपौल, जिला समन्वयक बैंक ऑफ इंडिया सुपौल, जिला समन्वयक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला समन्वयक उ०बि०ग्रा० बैंक सुपौल, जिला समन्यवक यूनियन बैंक सुपौल, जिला समन्वयक यूको बैंक सुपौल, जिला समन्वयक बैंक ऑफ बडौदा सुपौल, जिला समन्वयक केनरा बैंक सुपौल, जिला समन्वयक बंधन बैंक सुपौल, जिला समन्वयक एचडीएफसी बैंक सुपौल, जिला समन्वयक आईसीआईसीआई बैंक सुपौल, जिला समन्वयक एक्सिस बैंक सुपौल, जिला समन्वयक इंडियन बैंक सुपौल एवं संबंधित जिला संसाधन सेवी उपस्थित हुए।
उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की हुई समीक्षा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं