सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि एनएच 327 ए सड़क में चांदपीपर गांव के टोल टैक्स के पास एसटीएफ व भपटियाही थाना के सहयोग से थाना में दर्ज लूट, डकैती व आर्म एक्ट एक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के कुख्यात अपराधी शंभू चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी शंभू चौधरी के विरुद्ध भपटियाही थाना में कांड संख्या 65/23,83/23,163/23 में मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शंभू चौधरी जिले के टॉप 10 अपराधी है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुख्यात अपराधी शंभू चौधरी कई माह से फरार चल रहा था। इसके कारण पुलिस विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चला रही थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरायगढ़-भपटियाही : गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं