सुपौल। जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई छातापुर के सौजन्य से बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सालय परिसर स्थित मिथिला प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ कैंपस में आयोजित मेला का उद्घाटन जीविका डीपीएम विजय कुमार सहनी, मनरेगा पीओ कौशल राय व सीओ रीतेष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल व प्रतापगंज के बीपीएम तथा जिला से आये कई प्रतिनिधि मौजूद थे। उद्घाटन सत्र के दौरान जीविका दीदी के द्वारा सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वहीं सम्मान में स्वागत गीत भी गाये गये। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में छातापुर के अलावे बसंतपुर व त्रिवेणीगंज प्रखंड के सैकड़ों प्रतिभागी ने भाग लिया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 14 कंपनियों के द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाया गया था। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जीविका के 15 कैडर को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं मेला के माध्यम से पूर्व में रोजगार पाने वाले दो अभ्यर्थी बसंतपुर निर्मली के रितेश कुमार शर्मा एवं प्रतापगंज के गोविंदपुर निवासी मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। डीपीएम श्री सहनी ने कहा कि आज के मेला में 2057 प्रतिभागियों ने रोजगार के लिए अपना निबंधन कराया है। रोजगार मिलने से परिवार ही नहीं बल्कि गांव और इलाके का भी विकास होता है। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 14 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। रोजगार देने में सभी कंपनियों का ट्रेक रिकार्ड अच्छा है। अनुबंध के मुताबिक रोजगार के अलावे मुलभूत सुविधायें देने, प्रशिक्षण देने के साथ साथ प्रदर्शन व उपलब्धि को लेकर सभी कंपनी मानक पर खड़ा उतरा है। कहा कि भारत सरकार के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार व आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। सीओ ने कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रही है। इस प्रकार का मेला लगाने से ग्रामीण स्तर के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और आर्थिक उन्नति होगी। मनरेगा पीओ श्री राय ने कहा कि रोजगार देने की दिशा में केंद्र सरकार की यह अच्छी कोशिश है। किसी भी क्षेत्र में रोजगार मिलने से परिवार में खुशहाली आती है।
छातापुर : रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 2057 प्रतिभागियों ने रोजगार के लिए कराया अपना निबंधन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं