सुपौल। अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्यचार निवारण समिति की बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम इन्द्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में सुपौल सदर अनुमंडल अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्यचार निवारण अधिनियम के तहत मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मामलों में पीड़ितों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। कुछ नये मामलों में यह प्रक्रियाधीन है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष तथा सभी थानाध्यक्षों को अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों में संवेदनशीलता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। मामलों का त्वरित निष्पादन करते हुए पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि अनुमंडल अंतर्गत सभी मामलों का सही से निष्पादन किया जा रहा है। जहां कहीं भी कमी होती है उसको संज्ञान में तुरंत लाया जाता है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को अनुसूचित जाति जनजाति के मामलों से संबंधित कांडों पर तुरंत संज्ञान लेने एवं प्राथमिकी दर्ज करने में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ आलोक कुमार द्वारा सभी थानों को निर्देश दिया गया कि कांड दर्ज होने के तुरंत बाद पीड़ितों को मुआवजा देने हेतु सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मुआवजा हेतु आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सभी थानाध्यक्षों को अनुसूचित जाति-जनजाति के मामलों में संवेदनशीलता के साथ काम करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं