सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के थरबिटिया पुनर्वास में चोरी के बाइक के पहचानने पर बाइक मालिक द्वारा मांगने पर उनके ऊपर अपराधियों के द्वारा चलाए गए गोली कांड के दो आरोपी सहित अन्य तीन को गिरफ्तार करने में किशनपुर पुलिस ने सफलता हासिल किया है। सदर थाना क्षेत्र के बाइक मालिक सुरतीपट्टी निवासी मो शमशाद द्वारा थाना में आवेदन देकर उक्त अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई का गुहार लगाया गया था। एक अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी मामले में पुलिस उक्त अपराधियों के विरुद्ध पैनी नजर डाले हुई थी। जहां मंगलवार की संध्या थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के नेतृत्व में अपराधियों द्वारा बनाए गए सरकार ग्रुप के सदस्य को पकड़ने में एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल किया है। जो कहीं एक बड़ी घटना करने को लेकर साजिश रच रहा था। जहां गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से थरबिटिया स्टेशन के बगल से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके साथ से एक थ्री नट, तीन जिंदा कारतूस, पांच एंड्रॉयड मोबाईल सहित दो मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी थरबिट्टा पुनर्वास के वार्ड नम्बर 06 निवासी 21 वर्षीय बबलू कुमार भारती एवं 20 वर्षीय सनोज कुमार उर्फ सोनू के साथ पीरगंज वार्ड नम्बर 4 निवासी 24 वर्षीय मो यूसुफ खान एवं 23 वर्षीय मो अहसान खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में एसआई अर्जुन कुमार पाल, धर्मेन्द्र सिंह, सिपाही अनिल बैठा, संदीप कुमार एवं गुंजेश भारती शामिल थे।
किशनपुर : बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं