Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : लॉज के एक कमरे में 21 वर्षीय युवक की फंदे से लटकती मिली लाश, परिजनों से जतायी हत्या की आशंका

सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 के कुमार चौक स्थित एक निजी लॉज में एक 21 वर्षीय युवक की छत से लटकती लाश मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को छत से उतरा और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृत युवक की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर ठूठी वार्ड नंबर 02 निवासी शिवशंकर मेहता के पुत्र विक्रम कुशवाहा के रूप में की गयी। जानकारी अनुसार मृतक युवक लॉज में पिछले पांच वर्षों से रहकर पढ़ाई के अलावे कोसी क्लबके क्रिकेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट खेलता था। शनिवार की रात विक्रम अपने किसी दोस्त के बहन की शादी में गया हुआ था और देर रात वापस लौटा। रविवार की सुबह जब विक्रम के दोस्त विक्रम के मैदान पर नहीं पहुंचने के बाद उसके घर गया तो उसका दरबाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो खिलाड़ियों को पड़ोस के एक लड़के से जानकरी मिली कि विक्रम देर रात शादी समारोह से वापस आया हैं तो खिलाड़ियों ने अनुमान लगाया कि विक्रम थकान से नींद में होगा। जिसके बाद उसके सभी साथी खिलाड़ी वापस लौट गये। पुनः शाम भी जब विक्रम क्रिकेट ग्राउंड नहीं पहुंचा तो साथी खिलाड़ी फिर उसे ढूंढ़ते हुए उसके घर पहुंचा। शाम में भी विक्रम का दरवाजा पहले की तरह ही बंद पाया गया। तब खिलाड़ियों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के समक्ष ही उस कमरे के खिड़की का फाटक को तोड़ा गया तो विक्रम की फंदे से लटकती लाश दिखी। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर वीरपुर थाना के सब इंस्पेस्टर मुकेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये। बाद में थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल भी मौके पर पहुंचे और कमरे की तालाशी ली। तालाशी लेने के क्रम में लाश के बगल में एक कॉपी थी और कॉपी के एक पन्ने में लिखा पाया गया कि मैं अपने जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को इस दिशा में छानबीन करने की गुजारिश की। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक विक्रम का किसी मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। वहीं परिजनों ने इस बात पर भी सवाल उठाये हैं कि आत्महत्या वाली नोट विक्रम के द्वारा के लिखी हैं या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। लाश को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अब तक परिजन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के बाद विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं