सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर अभी से चौकसी बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार क़ो भीमनगर ओपी परिसर में एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में इंडो नेपाल पुलिस अधिकारी की बैठक हुई। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर ओपी में आयोजित इस बैठक में भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके के विभिन्न थाना की पुलिस और नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स के अधिकारी ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से नेपाल के सीमावर्ती थाना की पुलिस के साथ बिहार पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दोनों देशों के बीच तस्करी और विभिन्न अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर वार्ता हुई। बैठक के बाद एसडीपीओ श्री मिश्रा ने बताया कि वैसे तो हर माह इस तरह की बैठक होती है। लेकिन उक्त बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर बात हुई है और एक दूसरे को सहयोग देने की बात कही गई है। बैठक में वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, भीमनगर ओपी प्रभारी दीपक कुमार के साथ साथ नेपाल पुलिस की ओर से एएसआई सुनील कुमार यादव, एसआई सुभाष चंद्रा सुनवार, हवलदार अर्जुन खतरी एवं एसएसबी की ओर से मुकेश कुमार शामिल थे।
वीरपुर : लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, दोनों देश के अधिकारी व पुलिस की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं